बाल-बाल सौरव गांगुली, लॉरी के आगे निकलने की वजह से हुआ एक्सीडेंट
वर्धमान. भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली बाल-बाल बच गये है। उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गयी है। यह एक्सीडेंट तब हुआ जब वह बर्धमान में एक समारोह में भाग लेने के लिये जा रहे थे। गुरूवार को एक लॉरी के अचानक उनकी कार से आगे निकलने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ।
लेकिन गांगुली को कोई चोट नहीं आयी है। गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। हालांकि, गांगुली के काफिले की 2 कारों का मामूली नुकसान पहुंचा है।