5 कारें टकराई आपस में, यूपी के हापुड़ में कोहरे ने मचाया कोहराम
हापुड़. उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला है। इलाके में घने कोहरे से जीरो विजिबिलिटी हो गयी। जिसके बाद दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर करीब आधा दर्जन वाहन आपस में टकरा गये। घटना की वजह से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। हापुड़ के बाबूगढ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 7.30 बजे सिमरौली बाूर्डर काली नदी पुल पर घने कोहरे की वजह एनएच-19 पर लखनऊ से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर 5 गाडि़या आपस में टकरा गयी। दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया है।
टीआई विजय गुप्ता ने बताया है कि एक गाड़ी ईको डीएलसी5788 जो मुराराबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। किसी अज्ञात वाहन से टकरा गयी। इसमें सवार 2 व्यक्ति घायल हुए है। जिनके नाम इमरान और पत्नी हिना है। दोनों घायलों को उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है।