Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़

अमेरिका के जंगलों में 3000 एकड़ के इलाके में फैली आग, एक मिनट में 5 फुटबॉल मैदान के बराबर जगह को जला रही, 30 हजार लोगों ने घर छोड़ा

वॉशिंगटन. अमेरिका के कैलीफोर्निया राज्य में लॉस एंजिलिस के पास 3 जंगलों में मंगलवार को भीषण आग लग गयी है। सीएनएन न्यूल चैनल के अनुसार पहले यह आग पेसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और हर्स्ट के जंगलों में लगी, उसके बाद अब रिहायशी इलाकों में भी फैल रही है। पेसिफिक पैलिसेड्स को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। यहां आग डेढ़ दिनों में 3 हजार एकड़ तक के एरिया में फैल चुकी है। आग के कारणासें से 30 हजार से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है। पेसिफिक पैलिसेड्स में यह आग 1 मिनट में 5 फुटबाल मैदान के बराबर जितनी जगह को जलाकर राख कर रही है।
लॉस एंजिलिस एडमिनिस्ट्रेेेेशन ने पूरे शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है। यह अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला काउंटी है। यहां पर 1 करोड़ लोग निवास करते हैं। जंगल में फैल रही आग की वजह से यहां पर लगभग 50 हजार लोगों को तत्काल घर खाली करने के लिये कहा गया है। कैलिफोर्निया एडमिनिस्ट्रेशन ने आम लोगों प्रभावित इलाके में न जाने की सलाह दी है। इस राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *