ज्यातिरादित्य सिंधिया मधुमक्खियों ने किया हमला, बिना उद्घाटन किये लौटे सिंधिया
शिवपुरी. माधव नेशनल पार्क में केन्द्रीयमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर मधुमक्खियों के झुण्ड ने हमला कर दिया। वहां मौजूद 12 से अधिक लोगों को मधुमक्खियों ने काट लिया। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला। सिंधिया यहां चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे थे। हमले के बाद उन्हें बिना उद्घाटन किये ही बिना वापिस लौटना पड़ा।
घटना शनिवार की दोपहर 3.30 बजे की है। चांदपाठा झील (रामसर साइट) के पानी पर बने प्लेटफॉर्म पर सेलिंब क्लब पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया के साथ कुछ लोगों को ही जाने की अनुमति थी। सिंधिया जैसे ही ड्रेजिंग मशीन की तरफ बढ़े तभी मधुमक्खियों ने वहां मौजूद लोगों को काट दिया।