MP में कर्मचारियों को मिलेगा एरियर्स
भोपाल. मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का एरियर्स भी दिया जाना है और कुल 4-50 पेंशनर्स इसका लाभ मिलेगा । सरकार की तरफ से यह एरियर्स 03 किश्तों में देने का आदेश दिया गया है। ऐसे में कर्मचारियों के एरियर्स पर भी करोडों रुपए खर्च होंगे जिसके लिए सरकार ने प्लान बना लिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस कर्ज के माध्यम से ही इन योजनाओं का भुगतान होगा।
वर्तमान समय में केन्द्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है। इसे मार्च 2024 में बढ़ाया गया था। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने यह भत्ता 42 से बढ़ाकर 46 प्रतिशत कर दिया था। इसकी गणना जनवरी और जुलाई से होती है। केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी में और जुलाई में डीए की गणना की जाती है। लेकिन मध्य प्रदेश के कर्मचारी अभी तक इस बात का इंतजार कर रहे थे, अब संभावना है कि 15 अगस्त को उनकी मांग पूरी हो सकती है।