LatestNewsमप्रमप्र छत्तीसगढ़राज्य

MP सरकार इन बड़े कामों के लिए ले रही 5 हजार करोड़ का कर्ज

भोपाल. मध्य प्रदेश को पांच हजार करोड रुपए का कर्ज मिलेगा, मोहन सरकार इस कर्ज से लाडली बहना योजना की किस्त और कर्मचारियों के 8 महीने का बकाया एरियर्स का भुगतान करेगी। इसके अलावा भी कर्ज की राशि का इस्तेमाल कई दूसरी योजनाओं में भी किया जाएगा। 7 अगस्त के बाद सरकार को कर्ज की यह राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। मोहन सरकार ने 2500-2500 करोड के दो इस्टालमेंट में यह कर्ज लिया है।
1650 करोड़ से होगा लाड़ली योजना का भुगतान
लाड़ली बहना योजना की अगस्त माह की किस्त 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में आने वाली है। इस बार कुल 1650 करोड़ रुपए का भुगतान होना है, दरअसल, लाड़ली बहना योजना के तहत महिला हितग्राहियों को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं, लेकिन इस बार सरकार 250 रुपए का अतिरिक्त भुगतान कर रही है, यह रक्षाबंधन का गिफ्ट है। ऐसे में इस महीने कुल 1500 रुपए की किस्त लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी जिसके लिए 1650 करोड़ रुपए खर्च होंगे, 250 रुपए की राशि अलग से ट्रांसफर करने की वजह से 324 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार सरकार पर आया है।
कर्मचारियों को मिलेगा एरियर्स
इसके अलावा मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का एरियर्स भी दिया जाना है, कुल साढ़े चार लाख पेंशनर्स इसका लाभ लेंगे। सरकार की तरफ से यह एरियर्स तीन किश्तों में देने का आदेश दिया गया है। ऐसे में कर्मचारियों के एरियर्स पर भी करोड़ों रुपए खर्च होंगे जिसके लिए सरकार ने प्लान बना लिया है। बताया जा रहा है कि इस कर्ज के माध्यम से ही इन योजनाओं का भुगतान होगा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email