Newsअंतरराष्ट्रीयमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

बांग्लादेश में तख्तापलट-बाग्लादेश की शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत के हिंडन एयरबेस पहुंची

गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंचीं, NSA डोभाल मिले; लंदन जा सकती हैं|विदेश,International - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली. बंग्लादेश आज हिंसा की आग में सुलग रहा है। हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गये हैं। हजारों लोग सड़कों पवर उतरकर सरकारी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया है।

Sheikh Hasina resigns इस दौरान बंाग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है और सेना के विशेष हेलीकाप्टर से भारत के हिंडन एयरबेस पर पहुंची है।

Sheikh Hasina
नौकरी में आरक्षण खत्म करने और पीएम शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ पार्टी के समर्थकों के बीच भड़कमी हिंसा में 19 पुलिसकर्मियों सहित 100 अधिक लोगों की मौत हो गयी थी। सैकड़ों लोग जख्मी है। हालात इतने खराब है कि पूरे देश में अनिश्चितकाल के लिये कर्फ्यू लगाया गया हैै और इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। सेना अब पूरे देश में तैनात कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *