ग्वालियर में भाजपा कार्यालय के सामने गोलीबारी, एक घायल
ग्वालियर. शहर में रविवार दोपहर भाजपा के संभागीय कार्यालय मुखर्जी भवन के बाहर सडक पर भाजपा नेता के समर्थक आपस में पुरानी रंजिश को लेकर भिड गए, जिसमें एक पक्ष से फायरिंग की गई है जो एक समर्थक के सीने के ऊपर व कंधे के नीचे लगी है। घटना के बाद वहां हंगामा खडा हो गया और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एक हमलावर को पिस्टल सहित पकडा और पिस्टल भी अवैध बताई जा रही है। वहीं जानकारी के अनुसार पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।