एमपी बोर्ड की आंसर शीट चेक करने वाले शिक्षकों को इस बार मिलेंगे तीन रुपये ज्यादा
उज्जैन. एमपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं (कापियां) जांचने जा रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड की कापियां जांचने का मेहनताना तीन रुपये प्रति कापी बढ़ा दिया है। तय हुआ है कि इस वर्ष से कक्षा 10वीं की कापी जांचने वाले शिक्षक को 15 रुपये और 12वीं की कापी जांचने वाले शिक्षक को 16 रुपये प्रति कापी के हिसाब से मानदेय दिया जाएगा। पिछले छह साल से 10वीं का मूल्यांकन शुल्क 12 और 12वीं का 13 रुपये प्रति कापी था। माशिमं का मानना है कि मेहनताना बढ़ाने से शिक्षकों का मूल्यांकन के प्रति रूझान बढ़ेगा। अमूमन शिक्षक मूल्यांकन से कन्नी काटते नजर आए हैं।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष मध्य प्रदेश में 30 हजार शिक्षकों की ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगाई जाती है। यानी इतने शिक्षक अब बढ़ा हुआ मेहनताना पाएंगे। माशिमं का कहना है कि इस बार भी मूल्यांकनकर्ताओं को एक शपथ पत्र भरकर देना होगा। शपथ पत्र इस बात का कि मूल्यांकन में कोई गलती नहीं की है। बावजूद कोई गलती पाई जाती है तो प्रकरण में अर्थदंड की पूर्ति करने के साथ ही अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।