शहर में एक ट्रक पौधे बटवाऊंगा जिससे शहर में हरियाली हो-राजाबाबू सिंह, एडीजी
ग्वालियर. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एडीजी राजाबाबू सिंह ने अपने निवास पर 4 फीट लंबे और 2 फीट गहरे गड्डे के अंदर फलयुक्त अंजीर का पौधारोपण किया इस मौके पर रामकृष्ण विद्या मंदिर के स्वामी सुदिप्तानंद महाराज उपस्थित रहें।
इस मौके पर एडीजी राजाबाबू सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश कोविड-19 की महामारी जूझ रहा है ऐसे में भारत के लोगों का एम्यून सिस्टम मजबूत हैं। इसलिये हम कोरोना से महामारी से जूझ पा रहे हैं। हमारी नदियां साफ हो गयी, वर्ल्डलाईप सड़कों पर लौट आई है। पर्यावरण की नई स्थितियों को स्वीकार करें और यह काम मैंने पिछले वर्ष शुरू किया था हमको वर्षा के पानी को जमीन के अन्दर भेजना चाहिये नही ंतो पानी के अभाव में समाज और मानवता मर जायेगी। जब मानवता ही मर जायेगी तो पुलिसिंग कहां से होगी। हम पर्यावरण को संरक्षित करें यही हमारी शपथ होगी। मैं पर्यावरण के दिवस के मौके पर कहना चाहता हूं मैं एक ट्रक भर कर अहमदनगर नर्सरी पौधे मंगवाऊंगा और पूरे शहर भर में बांटने का कार्य करूंगा जिससे शहर में हरियाली हो यही मेरा मकसद हैं।