अचलेश्वर मंदिर से लेकर दालबाजार तक मास्क और सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने की चालानी कार्यवाही
ग्वालियर नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई निरंतर की जा रही है। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा शहर में भ्रमण के दौरान मास्क न पहनने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी दौरान इंसीडेंट कमांडर एवं तहसीलदार शिवानी पांडे ने अचलेश्वर मंदिर से लेकर दालबाजार तक चालानी कार्यवाही की है जिसमें लगभग 7 दुकानदारों पर मास्क न पहनना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने पर 7 दुकानोंदार के चालान काटकर 2000 रूपये की वसूली की। जिसमें आरआई शिवदयाल शर्मा, मिथिलेश शर्मा और जोनल अधिकारी श्री सोलंकी मौजूद रहें। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के साथ शुक्रवार को शहर के प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों और व्यक्तियों पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की।
शुक्रवार को शिंदे की छावनी, चौहान प्याऊ, ठाठीपुर चौराहा, सदर बाजार, बारादरी का पुलिस अधीक्षक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक दर्जन से अधिक ऐसे व्यक्ति जो बिना मास्क के घूम रहे थे, उन पर अर्थदण्ड की कार्रवाई कराई। इसके साथ ही 6 दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न पाए जाने पर दण्ड की कार्रवाई की गई।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को समझाइश दी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा व्यवसाय करते समय अथवा शहर में घूमते समय मास्क न पहनने वालों के विरूद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने दुकानदारों को यह भी हिदायत दी कि समझाइश के बाद भी अगर दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेंगे तो उनकी दुकानें सील करने की कार्रवाई भी प्रशासन द्वारा की जायेगी।