LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

दिल्ली ब्लास्ट के बाद ग्वालियर में हाईअलर्ट, पुलिस रात-दिन कर रही चेकिंग, गश्त जारी

ग्वालियर. लाल किले के पास देर शाम हुए कार बम धमाके के बाद मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस घटना में 11 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश की सुरक्षा स्थिति को देखते हुए चुनिंदा शहरों में हाई अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में हुए धमाके के बाद, मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने राज्य पुलिस को व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद, ग्वालियर जिले के एसएसपी धर्मवीर सिंह यादव स्वयं रात को सड़कों पर उतरे।

ग्वालियर में जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही है।
ग्वालियर में जगह-जगह पुलिस चेकिंग कर रही
शहर और देहात के थाना प्रभारी भी अपने-अपने बल के साथ सड़कों पर उतरे। उन्होंने आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनके वाहनों की जांच की और उनसे पूछताछ भी की। पुलिस टीमों ने एयरपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल, होटल-लॉज और धर्मशाला सहित पूरे शहर में रात भर चेकिंग अभियान चलाया।
रेलवे स्टेशन पर हर संदिग्ध व्यक्ति और उसके सामान की तलाशी ली गई, साथ ही उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई। शहर की सभी सड़कों पर पुलिस ने गश्त की और बेवजह घूम रहे व्यक्तियों से पूछताछ की। चेकिंग अभियान शहर के हर चौराहे और प्रवेश बिंदुओं पर लगातार जारी है। चेकिंग में चार पहिया वाहनों को बड़ी बारीकी से चेक किया जा रहा है।
चेकिंग अभियान रात्रि से ही जारी
इसकी जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल ने बताया कि दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जो भी हाई सिटी है उसपर हाई अलर्ट जारी हुआ था, इसी को लेकर ग्वालियर डीआईजी आईजी, एसपी सहित सभी थानों के प्रभारी चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरी थी। किसके साथी चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरे थे इस दौरान हमने शहर के मुख्य इमारतों जैसे हाईकोर्ट,जिला कोर्ट, को कलेक्टर ऑफिस पर पहुंचकर चेकिंग की थी। इसके साथ ही सड़कों पर फालतू घूम रहे वाहन चलाकों को रोकर में चेक किया गया था उनसे पूछताछ की गई थी, इसके अलावा शहर में दाखिल होने वाले एंट्री प्वाइंटों पर भी चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है यह चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *