अपर ककेटो बांध खोले गये 7 गेट, आसपास के नागरिकों को सूचित किया
ग्वालियर. पिछले तीन दिनों हुई झमाझम वर्षा के बाद शनिवार की सुबह 11 बजे अपर ककेटो बांध पहले 5 गेट खोले गये और इसके बाद शाम 3 बजे 7 गेट खोल दिये गये है। बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अपर ककेटा बांध जलसंग्रहण इलाके से प्राप्त सूचना, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी एवं बांध के जल आवक को दृष्टिगत रखते हुए वर्तमान में अपर ककेटो बांध का जलस्तर देखते हुए 5 जुलाई को बांध के 3 गेट खोलने की चेतावनी जारी की थी।
हरसी जलसंसाधन संभाग के कार्यपालन यंत्री अग्निवेश ने बताया कि अपर ककेटो बांध के 7 गेट खोल दिये गये है। जिससे 115 क्यूमेक जल जाना है। बढ़ते जल स्तर को देखते हुए 7 गेट खोलने के अलावा और भी गेट खोले जा सकते है।
ककेटो बांध के वेस्टवियर से ओवर फ्लो होने की दशा में पार्वती नदी के द्वारा हरसी बांध पहुंचेगा। जिससे ककेटो गांव, दीवान फार्म, प्रीतम फॉर्म, ठेर टीकला, सुल्तान गढ, निरवानी गांव आदि नागरिकों खबर दी गयी है। नदी के आसपास के इलाके से दूर रहने के सूचना प्रसारित करवायी है।