पेट्रोल पंप की लूट के आरोपियों और पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपियों के पैर में लगी गोली
भिंड. गोहद कस्बे में 5 दिन पहले कनिष्का पेट्रोल पंप पर हुई लूट का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से पूर्व शनिवार की सुबह 3 से 4 बजे के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हुई। जिसमें 2 बदमशों के पैरों में गोली लगी। घायलों को गोहद के अस्पताल में भर्ती कराया गया इसमें टीआई के हाथ में भी चोट आयी है।
पेट्रोल पंप के मैनेजर को जगाया फिर मारपीट की
आपको बता दें कि 30 जून की सुबह लगभग 3 बजे तीन बदमाशों ने कनिष्का पेट्रोप पंप में लूट की और 3 बदमाशों पैदल पहुंचे। एक अन्य बदमाश पेट्रोप पंप के बाहर निगरानी करता रहा जबकि बदमाशों ने पेट्रोप पंप के मैनेजर रतन सिंह को नींद से ज्रगाया और कट्टा दिखाकर उसके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने तिजोरी खुलवाई और उसमें रखे एक लाख रूपये और एक मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये। घटना के बाद मैनेजर ने पुलिस को इंफॉर्म किया। जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया। इलाके के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगालना शुरू किया गया।
क्या है मामला
पुलिस ने जांच शुरू की, इस दौरान शुक्रवार रात को मुखबिर से चार बदमाशों की सूचना मिली। पुलिस को पता चला कि आरोपी एचाया के बीहड़ क्षेत्र से होकर दूसरे राज्य में भागने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और बीहड़ में चार संदिग्धों को देखकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। गोहद पुलिस ने आरोपियों को घेर लिया और अन्य थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दोनों पक्षों के बीच तीन-चार राउंड फायरिंग के बाद, पुष्पेंद्र पिता राजेंद्र पवैया, निवासी हरिराम का पुरा और आशीष पिता ओमप्रकाश उचाढ़िया निवासी लहचूरा का पुरा, मालनपुर के पैर में गोली लगी। बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया के हाथ में भी चोट आई। दोनों आरोपियों से कट्टे और कारतूस बरामद किए गए। अन्य दो गिरफ्तार आरोपियों में भानुप्रताप पवैया, निवासी वार्ड क्रमांक 4, खुरैरी मुरार, ग्वालियर और आकाश कडेरे शामिल हैं।
देखें पेट्रोल पंप लूटने की 3 तस्वीरें…


