7 फरवरी से डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन
ग्वालियर – YSM Youth Club संदलपुर (आंतरी) द्वारा वर्ष 1997 में आयोजित डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट की स्मृति में, 7 से 9 फरवरी के बीच श्रीकाली माता ग्राउंड, संदलपुर (आंतरी) में डबल विकेट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 खेला जायेगा । 3 दिवसीय पारिवारिक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीण माहौल में आंतरी के खेल मैदान पर आयोजित जा रहा है। हम आप सभी का इस पारिवारिक क्रिकेट टूर्नामेंट में हृदय से स्वागत, वंदन एवं अभिनंदन करते हैं। यह आयोजन सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि मिलन, आनंद और उत्साह का पर्व है, जहाँ हम सब साथ मिलकर खेल भावना को प्रोत्साहित करेंगे।
आपकी सहभागिता इस आयोजन को और भी रोमांचक और यादगार बनाएगी। तो आइए, मिलकर इस शानदार टूर्नामेंट का हिस्सा बनें, जोश और उमंग के साथ खेलें और ढेर सारी यादें संजोएं!