ओवरऑल चैंपियनशिप- नाटक एवं रंगमंच संकाय के विद्यार्थियों ने लगातार 7वीं बार थिएटर में ओवरआल चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया
ग्वालियर – राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के युवा उत्सव मैं दल द्वारा सेंट्रल जोन युवा उत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अनेक विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया सर्वप्रथम रंगमंच में विगत 7 वर्षों से लगातार ओवरऑल थिएटर चैंपियन रहकर नाटक एवं रंगमंच विभाग ने एक नया कृतिमान स्थापित किया है पिछले 7 वर्षों से डॉ हिमांशु द्विवेदी के द्वारा नाटक एवं रंगमंच संकाय कि विद्यार्थियों को यह सफलता प्राप्त हुई है इसी के साथ अन्य विधाओं में भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिनमें
Overall Theatre Champion
Theatre
1.One Act Play – 1st, 2.Really (Precossion) – 2nd , 3.Skit – 2, 4.Mimicry -2
Music
1. Group Song Indian – ×, 2. Classical instrumental (Precossion)-×, 3. Classical Instrumental (Non percussion)- 4, 4. Classical Vocal Solo -×
5. Light vocal Solo – 4
Fine Art
1. Installation – 2, 2. Poster making -4, 3. Clay modeling – 5, 4. On the spot painting -4, 5. Rangoli – 4, 6. Mahanadi – 5, 7. Cartooning – 4,
8. Collage – 2
Fine Art over All – 3rd
Dance
Folk Dance – 5
ओवरऑल चैंपियनशिप – 4th
दल का नेतृत्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं नाट्य एवं रंगमंच विभाग के विभागअध्यक्ष डॉ.हिमांशु द्विवेदी ने किया और महिला दल प्रभारी के रूप में डॉ. गीता शर्मा रही ! इस सफलता पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्दे ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी इसी तरह कीर्तिमान स्थापित करते रहे जिससे विश्वविद्यालय का नाम रोशन होगा इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. राकेश कुशवाहा एवं वित्त नियंत्रक डॉ आशुतोष खरे ने भी छात्र-छात्राओं की सफलता पर शुभकामनाएं प्रेषित की! इसके बाद राज्य स्तरीय युवा उत्सव हेतु विश्वविद्यालय का दल देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर में भागीदारी करेगा ! और विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेंगे!