Newsमप्र छत्तीसगढ़

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में वेणुगोपाल बोझ में दबने पर चिंता, हरीश बोले वेणुगोपाल की जिम्मेदारी दूसरे नेताओं को बांटी जाये

नई दिल्ली. हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस की निरंतर हार के बाद शुक्रवार को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पार्टी को विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दों पर भी ध्यान देगा और मूड को जीत में बदलना सीखना होगा। वहीं पार्टी के अन्य नेताओं ने भी अलग-अलग तरह से इस दौरान अपनी बात रखी। उत्तरांखड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने तो पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के वजन को कम करने का तक आग्रह किया है।
सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल चर्चा में रहे। उनकी बढ़ती जिम्मेदारियों और काम के बोझ पर कुछ नेताओं ने भी चिन्ता जाहिर की है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि हालांकि वेणुगोपाल बहुत मेहनत और कठिन परिश्रम कर रहे है। लेकिन उन पर काम का बहुत वजन है। और वह एक साथ कई चीजे संभाल रहे हैं। हरीश रावत ने कहा है कि केसी वेणुगोपाल की कुछ जिम्मेदारियों को दूसरे नेताओं के बीच भी बांटा जाना चाहिये।
वेणुगोपाल पर अधिक बोझ
आपको बता दें कि वेणुगोपाल राहुल-सोनिया के अलावा खड़गे के भी नजदीकी है और वह संगठन के कई विभागों की जिम्मेदारी संभालते हैं। चर्चा के बीच उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि वह केसी वेणुगोपाल कड़ी मेहनत कर रहे हैं। लेकिन उनके ऊपर बहुत अधिक वजन है। उन्होंने कहा है कि वेणुगोपाल के पास बहुत सारी चीजें है। उनमें से कुछ जिम्मेदारी अन्य नेताओं के बीच बांट देनी चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *