पुलिस ने लगाई क्लास में बदमाशों से लगवाई उठक-बैठक, अपराध न करने की दिलाई शपथ
इन्दौर. गांधीनगर में बढ़ रही गुंडागर्दी को कंट्रोल करने के लिये पुलिस ने नया पैंतरा आजमाया है। पुलिस ने गुण्डों को लाइन से खड़ा कर ईश्वर की शपथ दिलाई गयी। पुलिस ने 8 गुण्डों को मैदान में लाइन से खड़ा किया और उन्हें अपने-अपने ईश्वर की कसम खिलाई । इसके बाद उन्हें शपथ दिलाई कि आगे से कोई अपराध नहीं करेंगे। इस मामले का वीडियो सामने आया है। इसमें गांधीनगर थाना टीआई अनिल यादव एक ओर खड़े दिख रहे है। उनके सामने 8 गुण्डे लाइन से खड़े हैं। उनके आसपास पुलिसबल के साथ खड़े रहे हैं। टीआई से गुण्डों ने कहा कि वाहे गुरू दी सौ, खुदा कसम और ईश्वर की हम शपथ लेते हैं कि आज के बाद कोई अपराध नहीं करेंगे…..जय हिंन्द।
पुलिस ने उठक- बैठक लगवाई
टीआई ने सभी को उठक-बैठक लगाने का इशारा किया तो सभी बदमाशों ने उठक-बैठक लगवाने लगे। फिर टीआई ने जयहिन्द कहसभी को छोड़ दिया गया। इससे पहले शुक्रवार को बाणगंगा पुलिस ने लूट के 6 आरोपियों का दबोवा। आरोपियों के पास से एक लूट का मोबाइल और मोटर साईकिल मिली है। पुलिस ने धीरज उर्फ कालू पुत्र विनोदराय निवासी भवानी नगर, राजेश उर्फ राज पुत्र प्रेम नारायण लोधी, अखिलेश लोधी, लवीश पुत्र मदनलाल किराडे निवासी भवानी नगर और 2 नाबालिग को दबोचा था। आरोपियों को शुक्रवार की शाम इलाके में जुलूस निकाला और कान पकडवा कर उनसे माफी मगवायी गयी।