MP में सेंट्रल जीएसटी सुपरिटेंडेंट रिश्वत लेते गिरफ्तार, सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा
इंदौर. इंदौर में सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट केपी राजन रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए हैं। सीबीआई ने उन्हें 15 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ा है। सीबीआई ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन पर जीएसटी इनपुट टैक्स क्रेडिट अन ब्लॉक करने के बदले शिकायतकर्ता से घूस मांगने का आरोप है। रिश्वत लेते पकड़े जाने के बाद सीबीआई ने सेंट्रल जीएसटी के सुपरिटेंडेंट के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। टीम ने यहां कई दस्तावेज की जांच की। बता दें कि कार्रवाई के लिए सीबीआई के 8 अधिकारियों की टीम इंदौर पहुंची है।