प्रतिदिन 20 पौधरोपण का संकल्प-रविवार को विवेकानंद नीड्म में किया पौधरोपण
ग्वालियर. अपने स्वास्थ्य के प्रति अवेयर रहने वाले और दूसरों के स्वास्थ्य के प्रति चिंता करने वाले मॉर्निंगवॉकरों की टीम ने एक सप्ताह तक प्रतिदिन 20 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस संगठन में अधिकतर चिकित्सक और समाजसंेवी है। इसी क्रम में आज रविवार की सुबह 8 बजे विवेकानंद नीड्म स्थित गौशाला में 20 पौधे रोपे।
पौधरोपण में नीम, आम, शीशम और गुडहल आदि पौधे लगाये है। पौधरोपण करने वाली में डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. विनोद व्यास, डॉ. रामवीर वर्मा, डॉ. मुकेश नरवरिया, सीए सम्यंक जैन, इंजीनियर अनिल शर्मा इसके समाजसेवी राजकुमार चतुर्वेदी, एवं नीड्म की ओर से संजय करेकरे आदि पौधरोपण किया। व्यास एनीमल केयर एवं क्योर पेट्स अस्पताल के संचालक डॉ. विनोद व्यास एवं स्वेता व्यास द्वारा नीड्म की गौशाला में गायों के स्वास्थ्य के लिये 24 घंटे निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करवाने का संकल्प लिया है।

