स्मगलिंग किये जा रहे 86 किले सोने के बिस्किट जब्त, 8 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरई) ने म्यांमार से तस्करी करके भारत लाया गया 43 करोड़ रूपये का सोना नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन पर जब्त किया गया और 8 लोगोंको गिरफ्तार किया। इस सोने की कीमत लगभग 43 करोड़ रूपये तक आंकी गयी है।
डीआरई के अफसरों के अनुसार एक खुफिया जानकारी के आधार पर वह सोने की तस्करी करने वाले एक अंर्तराष्ट्रीय गैंग की पिछले एक माह से जांच कर रहे थे। इसी मामले में 28 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर डिब्रूगढ़ से आई राजधानी एक्सप्रेस में छापा मारा गया। इस छापे में ट्रेन बैठे 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये लोगों के पास से 504 बिकिस्ट बरामद किये गये। जिनका वजन 86 किलोग्राम से अधिक है इस सोने की 43 करोड़ रूपये हैं।
आपको बता दें कि सोने का छिपाने के लिये खासतौर पर ऐसे कपड़े बनवाये जाते हैं जिनमें छिपाकर आसानी से सोने की स्मलिंग की जा सके । इसके लिये महाराष्ट्र के गरीब लोगों का जल्दी पैसा कमाने का लालच देकर स्मगलिंग के रैकेट में शामिल किया जाता है। अबडीआरआई उन लोगों की पहचान करने में जुटी है जो गोल्ड की रिम्गलिंग करवाते हैं।

