भोपाल में 160 मिमी से अधिक हुई बारिश
भोपाल. राजधानी में गुरूवार से शुरू हुई वर्षा शुक्रवार और शनिवार की सुबह तक लगातार होती रही। शुक्रवार की दोपहर में तेज वर्षा के बाद रात में लगातार पानी गिरना शुरू हुआ । शाम 4 बजे तक भोपाल शहर में 160 मिमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी थी। बारिश के वजह से कोलार, अयोध्यानगर, मिनाल, जेके रोड, अशोका गार्डन, कौरव, निशातपुरा, होशंगाबाद रोड़, तुलसीनगर सहित दो दर्जन से अधिक इलाकों में जल भराव की शिकायतें निगम मे पास पहुंच रही थी। कई इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया।

