आनंद नगर में सडक पर अतिक्रमण कर लगाई जाली को हटाया
ग्वालियर – नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्रमांक 1 विशाल गर्ग ने बताया कि शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड क्रमांक 5 आनंद नगर ए ब्लॉक में राजेश सक्सेना द्वारा सड़क पर अतिक्रमण के जाली लगाई जा रही थी, जिसे मादाखलत अमले द्वारा हटाया गया।