यूक्रेन में पीएम ने जेलेंस्की को गले मिले, दोनों के बीच 3 घंटे चली बैठक, युद्ध में मारे गये बच्चों को दी श्रद्धांजलि
कीव. यूक्रेन और रूस में ढाई वर्षो से जारी जंग के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनो नेता ने मैरिंस्की पैलेस में लगभग 3 घंटे बैठक की। इस बीच भारत और यूक्रेन के बीच मानवीय सहायता, खेती, मेडीसन और कल्चरल को-ऑपरेशन बढ़ाने पर समझौता हुआ है। इससे पहले मोदी जेलेंस्की के साथ यूक्रेन नेशनल म्यूजियम पहुंचे। जहां उन्होंने जंग में मारे गये बच्चों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बच्चों के मेमोरियल पर डॉल भी रखी।
इससे पहले मोदी 10 घंटे की ट्रेन यात्रा करने के बाद भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे कीव पहुंचे। यहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत किया। PM ने फोमिन बोटैनिकल गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यूक्रेन के दौरे पर जाने वाले PM मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन की स्थापना हुई थी। तब से लेकर आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया था।
मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कोई भी जंग बच्चों के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी होती है। मैं जंग में मारे गए बच्चों के परिजनों के साथ हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख से लड़ने की शक्ति मिले।”