ग्वालियर – सांसद भारत सिंह कुशवाह ने बीते रोज केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री को पत्र सौंपते हुए डिफेंस एयर-क्राफ्ट मेंटेंनेंस सुविधा ग्वालियर में स्थापित किए जाने का आग्रह किया।
ऐसा ज्ञात हुआ है कि मेक-इन-इण्डिया के तहत फ्रांस से डिफेंस एयर-क्राफ्ट मेंटेंनेंस सुविधा प्राप्त होने वाली है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन का एयरबेस विगत 25 वर्षों से मिराज, सुखोई, मिग-29 एवं राफेल जैसे लड़ाकू विमानों की सफल सेवा दे रहा है। ग्वालियर की दिल्ली से दूरी भी अधिक नहीं है। इसलिए आग्रह है कि फ्रांस से प्राप्त होने वाली डिफेंस एयर-क्राफ्ट मेंटेंनेंस की सुविधा ग्वालियर में स्थापित की जाए। ग्वालियर से हो बीएसएनएल 5जी सेवा का शुभारंभ
भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से उन्होंने बीएसएनएल 5जी सेवा का शुभारंभ ग्वालियर से करने का आग्रह किया है। ग्वालियर से आपका पुराना नाता है, इसलिए ग्वालियर से इस सेवा का शुभारम्भ होगा तो शहरवासियों को अत्यधिक प्रसन्नता होगी और उनमें उत्साह बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही बीएसएनएल के 5जी नेटवर्क का परीक्षण किया और इसका उपयोग करके सफलतापूर्वक पहला वीडियो कॉल किया था। वेस्टर्न बायपास को स्वीकृति दी जाएगी-केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मंगलवार को नई दिल्ली में सौजन्य भेंट कर ग्वालियर वेस्टर्न बायपास की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी ने बताया कि जल्द ही ग्वालियर वेस्टर्न बायपास को स्वीकृति दी जाएगी।1,004 करोड़ रुपए की लागत से 28.8 किमी लंबा 4-लेन वेस्टर्न बायपास रायरू से प्रारंभ होकर साडा क्षेत्र से गुजरते हुए पनिहार पर एबी रोड को कनेक्ट करेगा।वेस्टर्न बायपास के निर्माण से एबी रोड का यातायात पर 30 किमी की दूरी कम तय करनी होगी और एक घंटे की समय की बचत होगी। वेस्टर्न बायपास ग्वालियर रिंग रोड का कार्य करेगा और साडा क्षेत्र का विकास होगा।
Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275