युवा उत्सव में थिरके युवक -युवती
ग्वालियर. भारतीय यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें 5 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि शियाज केएम और विशेष अतिथि उपकुलसचिव अमित सिसौदिया थे। सबसे पहले भाषण प्रतियोगिता, कविता लेखन, चित्रकला समूह नृत्य और मोबाइल फोटोग्राफी का आयोजन किया गया था।
नेहरू युवा केन्द्र अधिकारी नेहा जादौन ने बताया कि हम हमेशा युवाओं को आगे लाने के लिये इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं। हमने आज जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया है। इसमें चयनित होने वाले प्रतियोगी राज्य स्तरीय आयोजन में भाग लेने और इसमें विजय होने वाले प्रतियोगी राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग ले सकेंगे।
इसके साथ ही जिला युवा अधिकारी नेहा जादौन द्वारा स्वागत भाषण में कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविध्यालय के सहायक उप कुलसचिव अमित सिसोदिया रहे उन्होंने कहां कि युवा देश का भविष्य है और आज हमें इन होनहार युवाओं का हुनर देखने को मिलेगा कि किस प्रकार भारत की गौरव गाथा को मंच के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। इसी क्रम में पूर्व उप निदेशक नेहरू युवा केंद्र श्री पवन दुबे, पंचायती राज संस्थान प्रशिक्षण केंद्र की सहायक संचालक बंदना गंगल एवम जन अभियान परिषद समन्वयक धर्मेन्द्र दीक्षित उपस्थित हुए। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रभु प्रद्युमन सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह उपस्थित रहे ऊर्जा मंत्री के द्वारा युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से युवा अपने भविष्य को मुखर बना सकते हैं आपके सामने असीम संभावनाएं है आप बस ठान लीजिए फिर आप जो भी करना चाहेंगे वह करके दिखा सकते हैं । उसके तत्पश्चात मंचासीन ऊर्जा मंत्री एवं जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह के द्वारा नेहरू युवा केंद्र से संबंधित युवा मंडल महिला मंडल को खेल सामग्री वितरण की गई और कैच द रैन का पोस्टर लॉन्च किया गया एवं समस्त विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवम पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया ।इसके साथ ही सूचना प्रसारण मंत्रालय, कृषि विभाग, फ़ैमिली हेल्थ इंडिया, मिशन चलो गाँव की ओर संस्था की ओर से भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान की स्टॉल भी लगायी गयी । युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को राज्य स्तर पर आयोजित किए जाने वाले राज्य स्तरीय युवा उत्सव में अपना प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा।