जालंधर DIG बोले अमृतपाल का ISI कनेक्शन, घर और हथियारों पर AKF लिखा मिला
अमृतसर. खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दूसरे दिन भी राज्य में अभियान छेड़े हुए है। इधर, जालंधर रेंज के DIG स्वपन शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमृतपाल के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन का खुलासा किया है। ऐसे में अब इस केस में NIA की एंट्री हो सकती है।
अमृतपाल के साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला
इधर, पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स (AKF) बना रहा था। पुलिस को उसके घर और उसके साथियों से बरामद हथियारों पर AKF लिखा मिला है। ऐसे में यह शक है कि अमृतपाल AKF के नाम से अपनी प्राइवेट फौज तैयार कर रहा था। अमृतसर रूरल के SSP सतिंदर सिंह ने दावा किया कि अमृतपाल के एक करीबी से 100 से ज्यादा अवैध कारतूस मिले। जब उससे पूछा गया कि यह कारतूस कहां से आए तो उसने बताया कि अमृतपाल ने उसे किसी जानकार से यह कारतूस दिलाए हैं।
अमृतपाल समेत 8 पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
अमृतसर पुलिस ने वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल और उनके 7 साथियों पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। शनिवार को अमृतपाल के 7 साथियों को जालंधर के मैहतपुर से पकड़ा था। इनमें गुरलाल सिंह, सवरीत सिंह, अमनदीप सिंह, हरमिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरवीर सिंह और अजयपाल सिंह शामिल है। पुलिस को इनके पास 12 बोर की 6 राइफल और 193 कारतूस मिले थे। ये सभी अवैध हथियार हैं। इनका कोई लाइसेंस नहीं है।