दुष्कर्म पीड़िताओं की जानकारी देने के लिए राहुल गांधी ने मांगा समय, भड़की कांग्रेस
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ों यात्रा के दौरान महिलाओं के उत्पीड़न पर एक बयान दिया था। अब इसी बयान के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी राहुल के निवास पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता वहां पहुंचे और विरोध जताया। पुलिस ने हंगामा कर रहे कुछ कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया।
राहुल के घर से बाहर निकलते समय स्पेशल सीपी (एलएंडओ) सागर प्रीत हुड्डा ने बताया, हमने राहुल गांधी के साथ बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें कुछ समय चाहिए और वह हमें वह जानकारी देंगे जो हमने मांगी है। आज हमने एक नोटिस दिया है जिसे उनके कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है और अगर जरूरी हुई तो फिर पूछताछ करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा भी सूचना पाकर राहुल गांधी के घर पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। इस पर पवन खेड़ा ने कहा कि हमें कोई डरा नहीं सकता है। पवन खेड़ा ने कहा, वे (सत्ता पक्ष) संसद को चलने नहीं दे रहे हैं। ये सरकार डरी हुई है। राहुल गांधी की टिप्पणी को हर बार हटा दिया जाता है। यह अस्वीकार्य है। उन्होंने मुझे रोकने की कोशिश की और कहा कि तुम्हें अंदर जाने की अनुमति नहीं है। क्या कोई कर्फ्यू है। क्या धारा 144 लागू है।