सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, दो युवकों को आधा दर्जन बदमाशों ने लात-घूंसे और बेल्ट से पीटा

ग्वालियर. आधा दर्जन बदमाश युवकों द्वारा दो युवकों से मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। इसमें आधा दर्जन युवक लात-घूंसे और बेल्टों से दो युवकों की बीच सड़क पर बड़ी बेरहमी से मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वीडियो ग्वालियर के जनकगंज थानाक्षेत्र के नई सड़क इलाके का बताया जा रहा है। जहां आधा दर्जन बदमाश बीच सड़क पर दो युवकों की लात-घूंसे और बेल्टों से जमकर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले और पिट रहे युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, इसलिए इन युवकों ने दोनों युवकों को भी सड़क पर घेर कर मारपीट की है।

मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू
मारपीट और हंगामे को देख कर सड़क से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मारपीट का यह वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो शनिवार दोपहर का बताया जा रहा है। मारपीट का वीडियो जैसे ही पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया पुलिस ने तत्काल वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

वीडियो के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस
जनक गंज थाना प्रभारी आलोक परिहार का कहना है की दो युवकों की मारपीट कर रहे कुछ युवकों का वीडियो सामने आए हैं। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश की जा रही है जल्दी उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *