चार्टर प्लेन क्रैश, दोनों पायलटों की मौत
बालाघाट. मध्यप्रदेश के बालाघाट में शनिवार की दोपहर को एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया है, चार्टर प्लेन में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे। इनमें से एक की बॉडी 2 चट्टानों के बीच जलती हुई दिखाई दी। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल के लिये रवाना हो गयी है। घटना बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला -कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ है। एसपी समीर सौरभ ने बताया कि प्लेन में एक पालयट और एक महिला प्रशिक्षु पायलट थी। एक व्यक्ति का शव जलता हुआ दिखाई दे रहा है। दूसरी की तलाश की जा रही है।
यह चार्टर प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी प्लेन था। बिरसी एयरस्ट्रीप से एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। जो कि दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर है।
उड़ान के 15 मिनट बाद हादसा
घटना दोपहर करीब 3.20 बजे की है। ये विमान हादसे से करीब 15 मिनट पहले ही बिरसी एयरपोर्ट से उड़ा था। बताया जा रहा है कि एयरक्रॉप्ट में पायलट मोहित और ट्रेनी पायलट वरसुका थीं। फिलहाल बचाव दल वहां पहुंच गया है। अभी हादसे की वजह पता नहीं चली है।