महिला सशक्तिकरण का सम्मान, बेटी के शिक्षित होने दो पीढि़यां शिक्षित होती है-आशीष प्रतापसिंह राठौड
ग्वालियर. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अगर देश की बेटी शिक्षित होती है देश की दो पीढि़या शिक्षित होती, वही दूसरी ओर मप्र के सीएम शिवराज ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और अब लाड़ली बहना योजना चला रहे हैं तो देश महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है यह विचार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशीष प्रताप सिंह राठौर ने बालभवन में राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ द्वारा महिलाओं के समान में संबोधित करते कहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने संबोधित करते कहा कि महिलायें पुरूष की अपेक्षा अधिक अनुशासित होती है। मेरी दो बेटी है जिसमें एक बेटी क्वालमपुर में जॉब लगी तो मेरी पत्नी कहा कि हम चलकर बेटी को स्टैबलिश करके आयेंगे तो मैंने इंकार कर दिया कि जब बेटी के पंख लग गये तो उन्हें अब उड़ने दिया जाये और मेरी एक एमएनसी कंपनी उच्च पद नौकरी कर रही है।
इस मौके पर महिला सशक्तिकरण में जैसे खेल, साहित्य लेखन, वैज्ञानिक आदि क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर रही है हस्तियों का सम्मान किया गया है।