जीवाजी विश्वविद्यालय के केमिकल सेल्स एवं मार्केटिंग मैनजमेंट अध्ययनशाला में कैम्पस जॉब प्लेसमेंट ड्राइव
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के सीएसएम अध्ययनशाला में देश की बहुराष्ट्रीय कम्पनी स्पीडी फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड,नवी मुम्बई महाराष्ट्र कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए आईं। इस ड्राइव में विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं एमबीए (सीएसएम), एमबीए(फाइनेंस), एमबीए(एचआर), एमबीए (ई-कॉमर्स), फार्मेसी इत्यादि से लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की।कम्पनी से कम्पनी के निर्देशक अनित सोनी जो की जीवाजी विश्वविद्यालय के सीएसएम विभाग के ही छात्र रहे है।उन्होंने 80 छात्र-छात्राओं में से 15 छात्र-छात्राओं का चयन किया।कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का मार्गदर्शन विभाग के निर्देशक प्रोफेसर एसके श्रीवास्तव ने किया।
कार्यक्रम में डॉ.रवि जैन, डॉ.शांतिदेव सिसौदिया, डॉ.मेनका शर्मा, रागिनी तोमर एवं विभाग के कर्मचारी सोनेराम धाकड़, पान सिंह धाकड़ ने सहभागिता दी।