छत्तीसगढ कांग्रेस नेता महेन्द्र कर्मा के सुपुत्र छवेन्द्र कर्मा 3 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आये
ग्वालियर. इन्दौर की तरफ से आई फ्लाइट से कांग्रेस नेता छवेन्द्र कर्मा शनिवार की दोपहर 1.30 बजे सिटीसेंटर स्थित रामराज घुरैया के निवास पर कुछ देर रूकने के बाद मुरैना के ऐंती पर्वत स्थित शनिमंदिर के दर्शन करने के बाद दतिया स्थित मां पीताम्बरा पीठ के दर्शन करेंगे। रामराज सिंह घुरैया अपने साथियों के साथ विजयाराजे सिंधिया विमान तल पर पहुंच कर फूलमाला से स्वागत किया। आपको बता दें कि छवेन्द्र कर्मा के पिता नक्सल हमले में शहीद हो गये थे इस वजह से छवेन्द्र कर्मा को जेड प्लस की सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवायी गयी है।
3 दिवसीय दौरा
पुलिस अधिकारी रामराज सिंह घुरैया ने बताया कि शनिवार को शनिमंदिर और दतिया पीताम्बरा मां के दर्शन करेंगे। रविवार को ओरछा स्थित रामराजा के दर्शन लाभ लेंने के बाद देर रात लौटकर ग्वालियर में विश्राम करेंगे। सोमवार की दोपहर को फ्लाइट से रवाना हो जायेंगे।