MP संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक का अनिश्चितकालीन कार्य वहिष्कार जारी
शासन के हठधर्मिता के आगे संपूर्ण कार्य वहिष्कार हेतु बाध्य
प्रमुख सचिव उर्जा के साथ संगठनों के साथ वार्ता विफल ग्वालियर क्षेत्र के 6 हजार व मध्य प्रदेश के 1ण्5 लाख कर्मचारी काम बंद आंदोलनरत
ग्वालियर 24 जनवरी को समय सुबह 10 बजे से मध्य प्रदेश संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके दुबे के नेतृत्व में अनिश्चित कालीन आंदोलन रोशनीघर में किया गया । संगठन बताना चाहता है की विद्युत कंपनियों के संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों की जायज मांग जिसमे संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण भाजपा जनसंकल 2013 के अनुसारए आउटसोर्स कर्मचारियों का संविलियन अथवा संविदा पर नियोजित करने सहित अन्य मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा 21 जनवरी से अनिश्चित कालीन काम बंद आंदोलन हेतु बाध्य होकर आंदोलनरत है किंतु शासन प्रशासन द्वारा संगठनों से वार्ता न करते हुए संविदा एवम आउटसोर्स कर्मचारियों पर निष्कासन व प्रताड़ना पूर्ण कार्यवाही की जा रही है एसरकार के इस कृत्य का संगठन कड़ी निन्दा करते हुए विभिन्न संगठनों का मध्य प्रदेश संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक पूर्ण समर्थन करते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन कर दिया है।
यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक निकाले गए साथियों वापस नहीं ले लिया जाता है व कर्मचारियों की जायज मांगों को पूर्ण करने हेतु इस संबध में शासन प्रशासनए संगठनों से सार्थक बात कर मांगों को पूर्ण करे अन्यथा संपूर्ण कार्यवहिष्कार जारी रहेगा । इस कार्य बहिष्कार से आम जनता को होने वाली विद्युत से संबंधित समस्याओं की संपूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी ।