ग्वालियर चंबल के रूठे हुए भाजपा नेताओं को कल मनाने आएंगे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा
ग्वालियर. जल्द ही होने वाले उपचुनाव से पहले ग्वालियर भाजपा के जो नेता रूठे हुए है उन्हें मनाने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा कल ग्वालियर आ रहे है। आपको बता दें ग्वालियर जिले में तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और भाजपा से वे तीनों ही प्रत्याशी होंगे जो सिंधिया के साथ विधायकी छोड़ भाजपा में आए है। बालेंदु शुक्ला के भाजपा से कांग्रेस में जाने के बाद भाजपा ने अपने सभी उन नेताओं को संभालकर रखना चाहती है जिनका गुस्सा पार्टी के लिए भारी पड़ सकता है।

