मेनका गांधी पर भी एफआईआर
नई दिल्ली. विनायकी की मौत पर सवाल उठाने की वजह से भाजपा सांसद मेनका गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। यह एफआईआर केरल में दर्ज की गयी है। मेनका गांधी ने केरल सरकार पर गंभीर आरोप लगाये थे और ‘‘विनायकी’’ की मौत पर बयान दिया था। मेनका गांधी ने विनायकी की मौत को हत्या बताया था और कहा था कि मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के लिये कुख्यात है इसके साथ ही मेनका गांधी ने केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था और कहा था कि वन सचिव को हटा दिया जाना चाहिये। वन्य जीव संरक्षण मंत्री को भी इस्तीफा दे देना चाहिये। राहुल गांधी उस क्षेत्र से हैं उन्होंने कार्यवाही क्यों नहीं की?
‘‘विनायकी’’ की मौत को लेकर मेनका गांधी ने कहा था कि यह हत्या है, मल्लापुरम ऐसी घटनाओं के लिये कुख्यात है। यह देश का सबसे हिंसक राज्य है, यहां लोग सड़कों पर जहर फेंक देते हैं जिससे 300 से 400 पक्ष्ी और कुत्ते एक साथ मर जायें। केरल में हर तीसरे दिन एक हाथी को मार दिया जाता है। केरल सरकार ने मल्लापुरम मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है, ऐसा लगता है, वह डरे हुए हैं। भारत में हाथियों की संख्या वैसे भी लगातार कम हो रही है। अब इनकी संख्या 20 हजार से भी कम हो गयी हैं।

