उपचुनावों के लिए भाजपा ने नियुक्त किए चुनाव प्रभारी
इंदौर. मध्य प्रदेश में 244 सीटों पर विधानसभा उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस क्रम में इंदौर जिले की 3 सीटों पर चुनाव प्रभारियों की नियुक्तियों से संबंधित जानकारी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी है। कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट भी किया है।
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बताया कि मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने बदनावर विधानसभा क्षेत्र से कृष्णमुरारी मोघे, सांवेर विधानसभा क्षेत्र में रमेश मेंदोला और हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र की कमान खुद उन्हें ( कैलाश विजयवर्गीय) को दी गई है और कहा कि मुझे विश्वास है कि वरिष्ठ नेताओं के अनुभव का फायदा पार्टी को उपचुनावों में जरूर मिलेगा।

