शिवराज पहुंचे नरोत्तम मिश्रा के घर, कैबिनेट विस्तार और उपचुनाव पर हुई चर्चा
भोपाल. मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्यसभा चुनावों की अटकलों के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मध्यप्रदेश की ताजा सियासत को लेकर बंद कमरे में मीटिंग हुई। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार में नेताओं का नाम फाइनल होने की संभावना है।
वहीं इन दोनों नेताओं के बीच किन-किन मुद्दों को लेकर बात हुई अभी तक कोई बात सामने नहीं आई है। मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट का विस्तार होना है हालांकि केन्द्रीय नेतृत्व ने कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी दे दी है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि शिवराज कैबिनेट में किस नेता को जगह मिलेगी। वहीं प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी अटकलें तेज हो गई है।
गृहमंत्री के बंगले से बाहर आने पर पत्रकारों से बातचीत में शिवराज ने कहा- “मैं मुख्यमंत्री हूं, वे गृहमंत्री हैं। सालों से युवा मोर्चा के जमाने से हम साथ काम करते आए हैं। नरोत्तमजी का बहुत दिनों से आग्रह था कि मैं घर पर आऊं। लंबे समय से नाश्ता ड्यू था, इसलिए आज आया हूं। यूं तो हम रोज मंत्रालय में मिलते ही हैं। मैं तो सुबह से लेकर देर रात तक वल्लभ भवन में ही रहता हूं।”

