खेत को खाली न छोड़े, उस पर कवर ग्रास अवश्य लगाएं..एडीजी राजा बाबू सिंह
ग्वालियर खेत को खाली न छोड़े, उस पर कवर ग्रास अवश्य लगाएं। कवर ग्रास लगाने से मिट्टी की उर्वरक शक्ति बनी रहती है। उस ग्रास के जरिये पानी मिट्टी के अंदर तक पहुंच जाता है। वहीं खाली खेत छोड़ने से बारिश का पानी मिट्टी को बहा ले जाता है। जिससे खेत की उर्वरा.शक्ति कम हो जाती है। यह बात अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजा बाबू सिंह सर ने कही। वे पर्यावरण दिवस पर हैप्पीनेस एंड अवेयरनेस मिशन के यूट्यूब चैनल पर लाइव बोल रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों को अब अपनी कृषि प्रक्रिया बदलने की जरूरत है। ताकि हम मिट्टी को पुनर्जीवित कर सकें। साथ ही प्रकृति को जिंदा रखने के लिये हम सभी को प्लांटेशन करना बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम का संचालन हैप्पीनेस एंड अवेयरनेस मिशन क्लब के सचिव अधिवक्ता आरके जोशी ने किया। कार्यक्रम का परिचय लॉ.छात्र निवेदिता जैन ने दिया। आभार प्रकट मानव अधिकार आयोग मित्र व मिशन के अध्यक्ष अंशुमान शर्मा ने दिया।

