कमल माखीजनी सम्मानित
राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने बताया कि आज 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा ग्वालियर जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष माननीय कमल माखीजनी का स्वागत व सम्मान किया गया इस मे संस्था संस्थापक अरविंद दूदावत संजय धवन, गिरीश अग्रवाल अनूप अग्रवाल, गुलाब प्रजापति, बसंत कुरेले, सतीष राजौरिया, प्रीतम खोइया, वाज़िद कुरैशी, बेबी महिमा शर्मा उसके दादा नवरतन शर्मा, डॉ राकेश खरे, प्रेम शिवहरे, हीरालाल जैन आदि उपस्थित रहे ।
राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने कमल माखीजनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।कमल माखीजनी ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रंशसा की तथा कहा कि किसी भी कार्यक्रम को शुरू करना बहुत आसान होता है पर नियमित करते रहना बहुत कठिन होता है इसके लिए शाखा समर्पण व राष्ट्र गान परिवार विशेष रूप से बधाई का पात्र है । अपने प्रधानमंत्री के द्वारा की जा रही अपील की भी वहाँ सभी को शपथ दिलाई। राष्ट्र गान प्रभारी गिरीश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम की यही सफलता है कि लोगो के मन मे हम रास्ट्र प्रेम की भावना विकसित कर पा रहे हैं।

