लॉयंस क्लब ग्वालियर प्रेरणा की वार्षिक साधारण सभा में नवीन टीम मनोनित एवम् प्रपोज़्ड प्लान एप्रूव
ग्वालियर लॉयंस क्लब ग्वालियर प्रेरणा की एक मीटिंग का आयोजन आईपीपी लॉयन अंजु गुप्ता के आवास पर सोशल डिस्टेंशिंग एवम् कोविड 19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुये किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम गत वर्ष के आय.व्यय पर चर्चा उपरांत उसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया।
इसके पश्चात् 2020.-21 हेतु नवीन कार्यकारिणी के नोमिनेशन हेतु एक कमेटी लॉऋ अनीता जैन के नेतृत्व में किया गया। जिसमें चार्टर प्रेसीडेंट लॉयन डॉ संदीपा मल्हौञा के मार्गदर्शन में पास्ट जेडसी लॉयन आशा बलोदी, लॉयन रश्मि टावरी, निवृतमान अध्यक्ष लॉ अंजु गुप्ता, मीनू गर्ग शामिल थीं।
कमेटी ने एक राय से 2020.21 की टीम
अध्यक्ष. लॉ मंजुला राजपूत, सचिव. लॉ रानू नाहर, कोषाध्यक्ष. लॉ परणिका राजे जादौन, मेम्बरशिप चेयरपर्सन.लॉ सुनीता खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष. लॉ मुक्ति बंसल, लॉ रंजना गोयल, लॉ सपना खण्डेलवाल।
नयी टीम की घोषणा के साथ ही नये वर्ष का प्लान ऑफ एक्शन चर्चा
क्लब के पूर्व से संचालित परमानेंट प्रोजेक्ट के साथ.साथ स्किल डबलपमेंट एवम् मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के लिये बस्तियों को गोद लेकर आत्मनिर्भरता पर फोकस किया जायेगा। इसके साथ ही सामाजिक न्याय विभाग के साथ मिलकर प्रवासी मजदूर व अप्रशिक्षित मजदूरों के पलायन को रोकने हेतु स्बावलंबन हेतु प्रोजेक्ट बनाकर उन्हें रोजगार सुनिश्चित किया जायेगाए विशेषरूप से महिलाओं हेतु कार्य प्राथमिकता से किये जायेंगे।