गरीबों को ध्यान में रखकर बनाई गयी हैं योजनायें, जिससे पात्र व्यक्ति को लाभ मिले-डॉ. नरोत्तम मिश्रा
दतिया. राज्य सरकार की प्राथमिकता गरीब एवं समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति है। इनको ध्यान में रखकर योजनायें तैयार की गयी है। जिससे यह वर्ग भी समाज के अन्य वर्गो के समान अपना जीवन यापन कर सकेंगे। पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ लें। यह बात गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को ग्राम पंचायत में 77 लाख 97 हजार रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कही।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि कोई भी गरीब एवं पात्र व्यक्ति पात्रता पर्ची से वंचित नहीं रहेगा। सभी पात्र लोगों को पात्रता पर्ची प्रदान की जायेगी। डॉ. मिश्र ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण से राज्य सरकार की संचालित अनेकों योजनाओं के लाभो के संबंध में जानकारी ली।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम चितुवां में 53 लाख की गौशाला निर्माण एवं चारागाह निर्माण, चितुवां गांव में 14 लाख 72 हजार की लागत की सीसी रोड़ नाली मिर्नाण जबकि इसी ग्राम में 10 लाख 25 हजार की लागत के सीसी रोड़ रोड़ नाली निर्माण का भी भूमिपूजन किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने इस मौके पर 56 लाख की लागत के 10 निर्माण एवं विकास विकास कार्यो की घोषणा करते हुए, कहा कि इनन कार्यो की शुरूआत अगले माह 2021 में की जावेगी। जिसमें 10 लाख की लागत से बाउन्ड्री बाल निर्माण कोतबाल कुंआ मंदिर ग्राम चितुंवा, 9.50 लाख की सीसी रोड़ निर्माण शंकर जी मंदिर से शांति धाम की ओर ग्राम चितुंवा, 8.50 लाख की सीसी रोड़ राकेश पाल के मकान से विनोद पाल के मकान की ओर, 7 लाख की लागत से सीसी रोड़ निर्माण बालकिशुन पाल के मकान से पंचायत भवन की ओर, 6 लाख की लागत से बाउन्ड्री बाल निर्माण शांति धाम, 4.50 लाख की लागत से सीसी रोड़ निर्माण प्राथमिक विद्यालय से शांतिधाम की ओर, 4 लाख की लगात के लघु स्टेडियम पंचायत भवन, 4 लाख की लागत से नाली निर्माण प्रीतम पाल के मकान से पुलिया की ओर, 2.50 लाख की लागत के प्रतीक्षालय शांति धाम और .50 लाख की लागत से सार्वजनिक प्याऊ झांसी रोड़ शामिल है।