LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

डॉ.सिकरवार ने किया वार्ड 21 में घर-घर जाकर जनसम्पर्क

ग्वालियर. 16 ग्वालियर पूर्व से कॉग्रेस प्रत्याषी डॉ. सतीश सिकरबार  ने आज वार्ड 21 में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया। वार्ड 21 के क्षेत्र में जनता द्वारा जगह-जगह डॉ. सिकरवार का पुष्पाहार पहनाकर स्वागत किया। सैकड़ो कार्यकर्ताओं की भीड द्वारा कॉग्रेस पार्टी जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारे लगाये जा रहे थे। आज सुबह लगभग 8 बजे सैकड़ो कॉग्रेस कार्यकर्ता डॉ. सतीश सिकरबार के नेतृत्व में मॉ कैलादेवी मंदिर गोला का मंदिर चौराहा पर एकत्रित हुये और वहां से डॉ. सिकरवार के साथ चकिया वाले, कैलादेवी कॉलोनी, प्रगति विहार,  बैक कॉलोनी, दुग्ध डेयरी, मुरार एन्कलेव, सीताराम कॉलोनी, गली नं.1, गली नं.2, रजनीगंधा कॉम्पलेक्स, पंडित विहार से गोला का मंदिर चौराहा पर समापन हुआ।

इस मौके पर डॉ. सिकरवार ने क्षेत्र की जनता से कहा कि क्षेत्र की जनता से जिसने विश्वासघात किया है, उसे माफ नही किया जा सकता है। जिसने क्षेत्र की जनता का भरोसा, मत एवं खुद को बेच दिया है वो क्या विकास की बात कर रहा है। डॉ. सिकरवार ने कहा कि जिसको अपना अमूल्य मत देकर जनता ने चुना वह जनता के विकास की बजाय उसने 2 वर्षो तक सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया।
17 अक्टूबर कार्यक्रम
प्रातः 8 बजे वार्ड-21 गजेन्द्र सिंह  का निवास डी-4 पीताम्बर स्टेट इन्द्रमणि नगर पर एकत्रिकरण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *