मेला ग्राउण्ड के पास एफएसटी की चैकिंग में स्कॉर्पियों में मिले 1,78,900 रूपये
ग्वालियर. जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेन्द्रविक्रम सिंह ने निर्देश के अनुसार चुनाव में अवैध व्यय को रोकने के लिये निरतंर कार्यवाही की जा रही है इसी के पालन में शुक्रवार 16 अक्टूबर की रात विधानसभा 16रिटर्निंग अधिकारी एचबी शर्मा की टीम ने 2 के द्वारा मेला ग्राउण्ड के नजदीक वाहन चैकिंग के दौरान स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी07 सीएफ 6026 में एक लाख 78 हजार 9 सौ रूपये गोविंद सिंह राठौर से जब्त किये गये।
गेविंद सिंह ने बताया कि वह यह राशि क्रेशर से लेबर के भुगतान के लिये लेकर जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारी एचबी शर्मा द्वारा राशि की जांच की जा रही है। उक्त राशि को वर्तमान में जिला कोषालय (ट्रेजरी) में जमा करा दी गयी है। अगर समय गोविंद राठौर ने दस्तावेज सौंप दिये तो यह राशि उन्हें दे दी जायेगी।
एफएसटी टीम
जितेन्द्र पवैया, एनके शाक्य आदि शामिल हैं जिन्होंने चैकिंग के दौरान इस राशि को पकड़ा हैं।