किले के उरवाई गेट से चढ़ते समय अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला हुई मौत, पुलिस चालक की तलाश में
ग्वालियर. किले के उरवाई गेट के पास चढ़ाई चढ़ते समय एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना बुधवार की दोपहर लगभग 12.30 बजे की है। घटना की खबर मिलते ही बहोड़ापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। वाहन अज्ञात चालक की भी तलाश की जा रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को तलाशा जा रहा है। जिससे वाहन चालक का पता लगाया जा सके।