MP में ED की बड़ी रेड, आबकारी अफसर के घर छापामारी
भोपाल. प्रदेश के मंदसौर में जिला आबकारी अधिकारी बीएल दांगी के घर बुधवार तडके ईडी ने बडी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि शहर के यश नगर इलाके में स्थित दांगी के निजी आवास पर तडके करीब 4 बजे ईडी की टीम ने अचानक से पहुंचकर छापामार कार्रवाई शुरू की। बता दें कि डांगी के खिलाफ वित्तीय अनियमिततओं की जांच चल रही है और ईडी की ये कार्रवाई उसी जांच के सिलसिले में होना मानी जा रही है। इस कार्रवाई से इलाके में हडकंप मच गया।
जानकारी के अनुसार ये भी बता दें कि बीएल दांगी का हाल ही में मंदसौर जिला आबकारी पद से दतिया तबादला किया गया है, हालांकि वो अब तक रिलीव नहीं हुए है। वहीं दूसरी तरफ जांच टीम के सूत्रों का मानना है कि इस छापामार कार्रवाई में बडे खुलासे हो सकते है। ऐसे मे ंबीएल दांगी की मुश्किलें बढ सकती है।