CM मोहन यादव किसानों पर लाठीचार्ज से नाराज, कलेक्टरों से कहा जिला नहीं चला पा रहे
भोपाल. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उन कलेक्टरों की प्रशासनिक व्यवस्था पर नाराजगी जताई है जो खाद वितरण के मामले में किसानों के गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे है और जहां खाद की कमी के नाम पर सरकार की किरकिरी हो रही है। ऐसे में इन कलेक्टरों को हटाने पर भी निर्णय लिया जा सकता है। सीएम ने कलेक्टर्स से कहा कि खाद वितरण सहीं नहीं हुआ मतलब जिला नहीं चला पा रहे है, हटाना होगा। मुख्यमंत्री ने यह नाराजगी रीवा में मंगलवार को खाद वितरण को लेकर उपजे असंतोष और वहां हुए लाठीचार्ज की स्थिति के चलते जताई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश के अतिवृष्टि और बाढ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों और जिलों में खाद वितरण की स्थिति की मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा की।
जिला प्रशासन आवश्यक व्यवस्था बनाए
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि जिलों में खाद वितरण के संबंध में जिला प्रशासन आवश्यक व्यवस्था बनाए। जिलों में उपलब्ध खाद की उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खाद वितरण के संबंध में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन निरंतर संवाद और संपर्क में रहे। खाद वितरण की व्यवस्था में किसान संगठन के प्रतिनिधियों को भी जोड़ा जाए। जिलों में यदि खाद वितरण को लेकर अव्यवस्था होती है, तो उसके लिए जिला कलेक्टर उत्तरदायी होंगे।