चोरी गये ट्रक के कबाड़ी ने एक माह पुर्जे -पुर्जे काटकर बेच दिये, नम्बर प्लेट से हुआ खुलासा, ट्रक चालक ही निकला चोर
ग्वालियर. महाराजपुर इलाके से एक माह पहले गायब हुए ट्रक का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ट्रक को चोरी करने वाला ट्रक का चालक ही निकला है। उसने ट्रक को खुर्द-बुर्द कर एक कबाड़ी को बेंच दिया था। एक माह में कबाड़ी ने ट्रक के पुर्जे -पुर्जे काटकर बेच दिये। घटना महाराजपुरा थाना इलाके लममणगढ़ पुल के पास की है।
घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब ट्रक मालिक ने दोस्त ने चोरी गये ट्रक के रजिस्ट्रेशन नम्बर कबाड़ी के गोदाम पर देखी पीडि़त ट्रक मालिक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर खुलासा कर दिया है।
क्या है मामला
बिरला नगर कांचमिल निवासी उमेश सिंह पुत्र मातादीन गुर्जर ट्रांसपोर्टर हैं। उनके यहां जितेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी सरसपुरा भिंड बतौर चालक काम करता था। तीन महीनों पहले वह घर जाने की कहकर गया था और उसके बाद वापस नहीं आया था। एक माह पूर्व उमेश सिंह का एक ट्रक नंबर RJ11 GC-2625 पिछले महीने 22 अगस्त को चोरी हो गया था।
तलाश करने के बाद भी जब ट्रक का कहीं पता नहीं चला तो उमेश सिंह ने ट्रक गायब होने की जानकारी पुलिस को दी थी। करीब एक महीने बाद उमेश सिंह को उनके एक परिचित ने फोन करके कहा कि गायब हुआ ट्रक कटी हुई हालत में राजू कबाड़ी के पास पड़ा है। उसने कबाड़ी के गोदाम में ट्रक की नंबर प्लेट पड़ी देखी है।
ट्रक के पुर्जे-पुर्जे अलग कर दिये थे
गायब ट्रक की खबर मिलते ही ट्रक मालिक जब राजू कबाड़ी के पास पहुंचा तो पता चला कि कबाड़ी ने पूरा ट्रक काट डाला है। अब ट्रक सिर्फ केबिन बचा है। राजू से बात की तो पता चला कि उसे ट्रक जितेन्द्र गुंर्जर दे गया था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर राजू कबाड़ी, ट्रक चालक जितेन्द्र गुंर्जर व एक अन्य पर मामला दर्ज कर लिया है।