Uncategorized

अचानक शूट हुआ राजा और सोनम का वीडियो, अभी एक और है वीडियो, शिलॉग पुलिस ने सोनम के भाई को भी बुलाया

इन्दौर. ट्रांसपोर्ट व्यापारी राजा रघुवंशी के घर पर 13वीं का कार्यक्रम चल रहा है। इसमें केवल परिवार के लोग और नजदीकी रिश्तेदार ही शामिल है। सोनम का भाई गोविंद भी पहुंचा है। गोविंद ने कहा है कि शिलांग पुलिस ने मुझे पूछताछ के लिये बुलाया है। पुलिस ने कहा है कि बयान लेकर उस पर साइन करना है।
दूसरी ओर देव सिंह नाम के फोटोग्राफर ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है उसका दावा है कि यह सोनम और राजा का मेघालय में सोहरा के डबल डेकर रूट ब्रिज से गुजरने के बीच का है। देव के अनुसार यह वीडियो 23 मई की सुबह 9.45 बजे का बताया गया है जो कि संयोगवश अचानक शूट हुआ है। यह वीडियो राजा के भाई विपिन ने भी देखा है। विपिन ने पुष्टि की है कि वीडियो में राजा और सोनम ही ह ै। देवा का पूरा नाम देवेदर सिंह है। वह हरियाणा के सोनीपत के निवासी है। फेसबुक पर इसी नाम से आईडी है।
सोनम ने सफेद शर्ट पहनी थी
फोटोग्राफर देव सिंह ने वीडियो के साथ सोशल मीडिया पर लिखा- मैं 23 मई 2025 को मेघालय के डबल डेकर रूट ब्रिज गया था और वहां वीडियो रिकॉर्ड किए थे। कल जब मैं अपने वीडियो चेक कर रहा था, तो मुझे इंदौर वाले कपल की रिकॉर्डिंग मिली। ये सुबह करीब 9:45 बजे का समय था, जब हम नीचे जा रहे थे और वह कपल ऊपर की ओर आ रहा था। वे नोंग्रियाट गांव में रात बिताने के बाद वापस जा रहे थे। मुझे लगता है कि यह उस कपल की आखिरी रिकॉर्डिंग है। सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई थी, जो बाद में राजा के पास मिली थी। मुझे उम्मीद है कि यह वीडियो मेघालय पुलिस को पूरे मामले को जोड़ने में मदद करेगा। जब भी मैं वीडियो में राजा को देखता हूं, मुझे उसके लिए बहुत बुरा लगता है। वह बिल्कुल सामान्य दिख रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *