पितृ दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कर रहे वरिष्ठजनों को किया गया सम्मानित
ग्वालियर । पितृ दिवस पर बैजाताल पर अनूठा आयोजन हुआ। पल्स इवेंट और नगरनिगम के साझा प्रयास से हुए इस आयोजन मे गीत और संगीत की महफिल तो रही ही बल्कि सभी मौजूद लोगों ने समवेत स्वर मे ग्वालियर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। इस गरिमापूर्ण आयोजन की मुख्य अतिथि कलेक्टर रुचिका चौहान थी। कार्यक्रम में राजा मानसिंह संगीत विवि की कुलगुरु प्रो स्मिता सहस्त्रवुद्धे और जाने माने समाजसेवी और पत्रकार केशव पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा संगीत, कला, संस्कृति, समाजसेवा, चिकित्सा, ज्योतिष, पत्रकारिता और खेल आदि से जुडी हस्तियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं वरिष्ठ जनों द्वारा सभी उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।